णमोकार महामंत्र लेखन कार्य में जुटे जैन अनुयाई
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड के तत्वावधान में जैन भक्त गत एक माह से प्रतिदिन मंत्र लेखन पुस्तिकाओं में णमोकार महामंत्र लेखन का कार्य कर रहे हैं। जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि णमोकार महामंत्र लेखन का कार्य 30 सितम्बर तक अवश्य ही पूर्ण कर लेखन पुस्तिकाओ को जमा कर दें। णमोकार महामंत्र लेखन प्रतियोगिता के संयोजक तथा जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने कहा कि मंत्र लेखन पुस्तिकाओं को जमा करने से पूर्व उनपर अपना नाम तथा मोबाइल नंबर अवश्य लिख दें।महामंत्र लेखन करने वालो को अक्टूबर माह के मासिक जैन मिलन समारोह मे पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। महामंत्री सुशील जैन ने कहा कि एक पुस्तिका में सभी मंत्र परिवार के एक ही सदस्य द्वारा लिखे जाने चाहिए, पुस्तिका मे कोई भी पृष्ठ खाली नही रहना चाहिए। ऐसी पुस्तिकाओ को लिखने वालो की ही प्रतियोगिता मे शामिल किया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500