सील मंडी स्थल पर करोड़ों रुपए का गुड़ हुआ खराब

0
825









हापुड़: यहां रात आई आंधी, तूफान व वर्षा के कारण किसानों का करोड़ों रुपए का गुड़ खराब हो गया। गुड़ा का पैकिंग मैटिरियल बेकार हो गया तथा गोदाम के टीन शेड आदि उड़ गए।

हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न, तिलहन तथा फल व सब्जी आदि का थोक कारोबार होता है। किसान गुड़ व खाद्यान्न आदि लेकर मंडी पहुंचते हैं और बिक्री हेतु मंडी समिति के टीन शेड में व्यापारियों के साथ रख देते हैं। 5 मई को फल, सब्जी मंडी में एक पल्लेदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने नवीन मंडी स्थल को पूरी तरह सील कर दिया और किसानों व व्यापारियों का करोड़ों रुपए का गुड़, खाद्यान्न व फल, सब्जी नवीन मंडी स्थल पर ही सील हो गई।

Hapur News अब Youtube पर भी:- Subscribe करें: https://www.youtube.com/c/hapurnews

पश्चिमि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व व्यापार मंडल के नगर महामंत्री टुक्की राम गर्ग गत एक पखवाड़ा से यह मांग कर रहे हैं कि सील किए नवीन मंडी क्षेत्र से किसानों के गुड़, गल्ला व अन्य खाद्य पदार्थों को नवीन मंडी से बाहर निकालने की अनुमति दी जाए परन्तु प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी।

उन्होंने बताया कि रात आई भारी आंधी-तूफान व वर्षा से नवीन मंडी स्थल पर बने फार्म के टीन, शेड व बांस आदि उड़ गई और वर्षा से गुड़ बुरी तरह भीग गया। शुक्रवार को व्यापारी जब किसान मंडी में माल को देखने पहुंचे तो करोड़ों रुपए का गुड़ बेकार हो चुका था।

किसानों व व्यापारियों ने गुड़ व खाद्यान्न नवीन मंडी स्थल से बाहर निकालने तथा वैकल्पिक स्थान पर व्यापार करने की अनुमति देने की मांग की है।

खराब मौसम में उड़ा टीन शेड
बारिश में खरीब हुआ गुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here