हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को कोहरे का जबरदस्त प्रकोप दिखाई दिया। ठंड और कोहरे के साथ-साथ गलन भी बढ़ गई। लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। ठंड की वजह से बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास बना रहेगा जबकि संभावना है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। साथ ही बदल भी छाए रहेंगे जिसकी वजह से बुधवार और गुरुवार को लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हालत यह है कि लोग मजबूरन ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। अनुमान है कि दो दिन बादल छाए रहेंगे जिसकी वजह से सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं होंगे।
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000