हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में अजगर निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। अजगर निकलने की वजह से क्षेत्रवासियो में दहशत की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को पूर्व प्रधान गजे सिंह पुत्र राजेश सिंह के खेत में अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 तथा वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया। 40 किलो वजनी अजगर को पकड़ने में सभी के पसीने छूट गए। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
