
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक ने हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह को लिखे एक पत्र में स्पष्ट कहा है कि वर्तमान में गाजियाबाद क्षेत्र के बस बेड़े में कोई भी ए०सी० इलैक्ट्रीक बस उपलब्ध नहीं है। भविष्य में बस उपलब्ध होने पर ही हापुड़ से नोएडा मार्ग पर एसी इलैक्ट्रीक बस संचालन पर विचार किया जाना सम्भव होगा।
हापुड के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने गत दिनों रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर हापुड़-नोएडा मार्ग पर दैनिक यात्रियों की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए हापुड़ से नोएडा तक ए सी० इलैक्ट्रीक बस संचालित करने की मांग की थी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























