भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत में किसान व मजदूरों से जुड़े मुद्दे उठे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला मुख्य कैम्प कार्यालय बुधवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया गया है। मासिक पँचायत की अध्यक्षता जिला संरक्षक पीके वर्मा द्वारा की गई। वहीं संचालन जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी द्वारा किया।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसान व गरीब मजदूर तहसील पर चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे से विभिन्न गावों में घरोनी बनाई गई है। जिनमें अधिक्तर नाम गलत दर्शाए गए है और सही कराने के लिए अलग-अलग तहसील मुख्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। इसके साथ ही किसानों की फर्द में भी नामों की त्रुटियां चल रही जिसको जल्द ही ठीक कराया जाए। वरना भाकियू टिकैत आंदोलन करने की रणनीति बनाने को मजबूर होगी।
महिला विंग नीलम त्यागी,जिला सचिव राजबीरी, ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी, शब्बू चौधरी, डॉक्टर नवीन त्यागी, कैप्टन राजेश चौधरी का कहना है कि जल्द किसानों का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए ताकि किसान आर्थिक तंगी से गुजरना बंद हो जाये। साथ ही आवारा गौवंशो से किसान की फसल को भारी नुकसान हो रहा जिनको जल्द से जल्द गौशालाओं में सुरक्षित किया जाए।
इस दौरान बाबूगढ़ नगराध्यक्ष अनुराग गौतम, मुनव्वर अली फैज़ान अब्बासी, राजा खेड़ा, नोशाद अल्वी, खुशनूद अली, चौधरी परवेज, शाहिद खां, समेत जनपद, तहसील, ब्लॉक ग्राम स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
