हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है जिसकी तैयारियां भी चल रही है। नवरात्रि के दिनों में मां की अराधना का विशेष महत्व है। ऐसे में भक्तों में उत्साह, उमंग नजर आ रहा है। हापुड़ में अष्टमी को निकलने वाली माता की पंखा शोभायात्रा का प्रथम निमंत्रण गणेश भगवान के साथ-साथ भक्तों ने हापुड़ के शक्तिपीठ श्री चंडी मंदिर पहुंचकर माता को निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम के संचालक व सेवादारों ने बताया कि हापुड़ के श्री चंडी मंदिर में दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं और माता का विशेष आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है। हर वर्ष की भांति माता श्री चंडी मैया की पंखा शोभायात्रा अष्टमी को निकाली जाएगी जिसमें इस बार विशेष अतिथि के रूप में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को आमंत्रित किया गया है।