VIDEO: किसान की फसल नष्ट करने के मामले में जांच शुरू

0
120
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गांव लुखराड़ा में एक किसान का आरोप है कि गन्ने की तैयार खड़ी फसल पर कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर चला दिया जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई। मामला एडीएम तक पहुंचा जिन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा पीड़ित किसान को दिया है।
जनपद हापुड़ के गांव लुखराणा में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। गांव निवासी सोम प्रकाश पुत्र रूप राम के गन्ने के खेतों में खड़ी फसल पर कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चला दी और फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। मामला गरमाया और भारतीय किसान असली के जिला अध्यक्ष देवेंद्र बाना के नेतृत्व में किसान एडीएम से मिले और मामले की शिकायत की। किसानों ने कहा कि सरकार जब किसी भूमि का अधिग्रहण करती है तो किसान को फसल काटने का समय देती है लेकिन लुखराणा में दबंगों ने गन्ने की 10 बीघा तैयार फसल पर ही ट्रैक्टर चला दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है।