सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में विकास कार्यों की जांच

0
356
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के सिखेड़ा में पूर्व प्रधान और पूर्व में तैनात रहे ग्राम सचिव द्वारा तीन साल पूर्व कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए गांव में शुक्रवार को टीम पहुंची। जांच में अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। डीएम के निर्देश पर टीम जांच करने पहुंची थी।
दरअसल गांव के रहने वाले राजकुमार शेर, अफजाल, इकबाल, प्रेम सिंह, अनिल आदि ने कुछ दिन पहले जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को शपथ पत्र सौंप थे और पूर्व ग्राम प्रधान रिजवाना और उनके समय के ग्राम सचिव अमित पर सरकारी विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धनराशि का गबन करने का भी आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
जिला कल्याण समाज अधिकारी सुमन गौतम, सहायक अभियंता जल निगम पिंटू मौर्य के नेतृत्व में गांव में पहुंची टीम ने विकास कार्यों की गहनता से जांच की। टीम का कहना है कि जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर उसे अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093