सहकारी गन्ना विकास समिति घोटाले की जांच जारी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी महोदय हापुड के आदेश पत्रांक 163/ समिति जॉच / 2025-26, दिनांक 07-05-2025 को सहकारी गन्ना विकास समिति लि० हापुड में कार्यरत् श्री भारत कश्यप स्थाई लिपिक द्वारा कर्मचारी आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर समिति धन का अनियमित तरीके से दुरूपयोग कर कुल धनराशि अंकन 70933053.00 (सात करोड नौ लाख तैतिस हजार तिरेपन रूपये) का व्यपहरण किया गया है तथा समस्त अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण उपरोक्त व्यपहरित धनराशि के बढने की प्रबल सम्भावना है, जोकि प्रकरण में गहन एवं विस्तृत जांचोपरान्त ही सम्भव है। जिसमें अधोहस्ताक्षरी को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए, पुलिस उपाधीक्षक हापुड नगर, एस०टी०ओ० हापुड, डी०सी०ओ० हापुड को सदस्य नामित किया गया है। उक्त घटित घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच अद्योहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी / सामान्य जन को अपना लिखित / मौखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह तीन दिन के अन्दर इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना-अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। यदि कोई घटना के सम्बन्ध में आडियों भी प्रस्तुत कर सकते है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
