
महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट के आरोप में जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान पर रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बाबूगढ़ के समीप काली नदी स्थित फैक्ट्री में काम करती है। वह मूल रूप से बुलंदशहर जनपद की रहने वाली है। फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति उन पर गलत निगाह रखता है। गुरुवार की सुबह फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने अपनी पत्नी व भतीजे को बुलाकर उसे पीटा। सीओ हापुड़ वरुण कमिश्नर ने बताया कि मामले में दोनों महिलाओं में विवाद होना बताया जा रहा है। जांच कराकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926
























