संविदा कर्मी की हुई मौत के मामले में जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर के जंगलों में तीन दिन पहले हुई संविदा कर्मी राहुल की मौत के मामले में विद्युत विभाग की टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची। मृतक संविदा कर्मी राहुल के परिजनों का कहना है कि राहुल ने शटडाउन लेकर अपने साथी के साथ काम शुरू किया तभी लाइन चालू होने पर वह झुलस गया था। एसडीओ अंकित कुमार का कहना है कि कर्मचारी शटडाउन लेने की बात से इनकार कर रहे हैं। मामले में तकनीकी बिंदुओं के माध्यम से जांच चल रही है।

बहादुरगढ़ विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत मोहम्मद रुस्तमपुर के संविदा कर्मी राहुल तीन दिन पहले चांदनेर के जंगल में लाइन ठीक कर रहा था। तभी करंट आने के चलते वह झुलस गया जिसकी मौत हो गई थी। ऐसे में मामले की जांच शुरू हो गई है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
