
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद परिसर में स्थित पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में ई-केवाईसी कराने के मामले में मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने ई-केवाईसी के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। बताया कि 500-700 रुपए तक रिश्वत मांगी जा रही है। इसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने तहसीलदार स्वाति गुप्ता को जांच के आदेश दिए हैं। स्वाति गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के उपरांत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कर्मचारियों के साथ लोगों की नोकझोंक भी हुई।
बतातें चलें कि विभाग ने सितंबर के राशन का वितरण किया लेकिन जिले में करीब 96,000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है। इस कारण 1 सितंबर से इन सभी लोगों के राशन की यूनिट का वितरण बंद किया गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग ई-केवाईसी कराने के लिए पहुंचे जिन्होंने रिश्वत का आरोपी लगाया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























