अवैध नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े सदस्यों की जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में 80 लाख रुपए से अधिक की नशीली दवाइयों की खेप बरामद हुई। टीम ने मौके से अमरोहा के रहने वाले एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि आबादी में बनी एक दुकान से बड़ी मात्रा में सात ब्रांडेड कंपनियों से जुड़ी नशीली दवा बरामद हुई है। नारकोटिक्स ब्यूरो अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए नशीली दवाओं की कीमत 80 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। फिलहाल टीम यह खंगाल रही है कि यहां से आखिर कहां-कहां पर इन नशीली दवाइयां की सप्लाई की जा रही थी? कौन-कौन इस धंधे में शामिल है? उनकी कुंडली खंगालने में टीम जुट गई है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
