हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका हापुड़ की चेयरमैन पुष्पा देवी और सभासद विकास दयाल ने हापुड़ पालिका के वार्ड नं 9 में गणेशपुरा की बेरी वाले मोहल्ले में 16.40 लाख से इंटरलोकिंग और नाली निर्माण के कार्य कराने हेतु कार्य कराने का शिलान्यास किया। लोगों ने बड़े ही हर्ष के साथ पुष्पा देवी अध्यक्ष और विकास दयाल सभासद दोनो का फूल माला पहना कर स्वागत किया और जनहित के कार्य कराने के लिए दोनों का दिल से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राकेश देवी, अंगूरी देवी, सिंगारी देवी सोना सिंह, मुन्नी देवी राजेश आजाद, नरेश कुमार अजीत सिंह धर्मपाल बाबू जी, राजकुमार, मुकेश कोरी सभासद, नरेंद्र भारती, धर्मेंद्र सभासद, डा मुशीर, आदि मौजूद रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
