गलत तरीके से फीस बढ़ाने वाले 17 स्कूलों को 15 दिन में फीस वापस करने के निर्देश

0
126






गलत तरीके से फीस बढ़ाने वाले 17 स्कूलों को 15 दिन में फीस वापस करने के निर्देश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्कूलों को बढ़ी हुई फीस वापस करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल शुल्क निर्धारण समिति की बैठक में 17 स्कूलों की फीस में अनियमितता मिलने पर उन्हें 15 दिनों के भीतर बढ़ाकर ली गई फीस वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शुल्क निर्धारण को लेकर स्कूलों को जागरूक किया गया। आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई भी होगी। इसी के साथ निर्देश दिए कि पांच साल तक स्कूल ड्रेस नहीं बदल सकते।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के नेतृत्व में आयोजित बैठक में डीएम ने अधिनियम पढ़कर सुनाया और कहा कि कोई भी स्कूल अधिनियम के अनुसार प्रति वर्ष फीस में पांच फ़ीसदी और सीपीआई को जोड़कर ही फीस वृद्धि करेगा। डीआईओएस ने बताया कि इस वर्ष सीपीआई 3.98 फीस दी है और ऐसे में स्कूल अधिकतम 8.98 फ़ीसदी ही फीस बढ़ा सकते हैं। कोई भी स्कूल 5 साल तक यूनिफॉर्म नहीं बदल सकते और ना ही अभिभावकों को किसी तरह एक दुकान से बुक खरीदने के लिए बाध्य करेंगे। यदि कोई स्कूल एक ही दुकानदार के यहां से किताब खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य करता है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

यह 17 स्कूल हुए चिन्हित:
दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़, दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़, दिनेश विद्यापीठ धनोरा हापुड़, अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर, बतेस्ता क्रिश्चियन अकैडमी गोयना, सरस्वती बल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हापुड़, श्रीमती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय हापुड़, श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़, श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल हापुड़, आधार इंटरनेशनल स्कूल फाजिलपुर हापुड़, केडी इंटरनेशनल स्कूल खेड़ा पिलखुवा, महर्षि विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कुचेसर रोड चौपला, रॉयल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर, आरएसएम सीनियर सेकेंडरी सिंभावली, सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबूगढ़, सेंट जेविरयस स्कूल खेड़ा पिलखुवा को चिन्हित किया है।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here