
हापुड़ के बीएलओ की प्रेरणादायक कहानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं हापुड़, धौलना व गढ़मुक्तेश्वर में विशेष प्रांगढ़ पुनरीक्षण अभियान (एस आई आर) में गणना प्रपत्र का संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा भी तेजी से चलाया जा रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा-60 के बूथ संख्या-71 पर तैनात बीएलओ गीता रानी अन्य के लिए प्रेरणादायी बनकर आई है। जनपद हापुड़ की बीएलओ गीता रानी ने सबसे पहले शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन एवं 65.81 प्रतिशत मैपिंग कार्य को पूरा करके लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान प्रदान किया है। बीएलओ गीता रानी के प्रयास अन्य के लिए प्रेरणादायक है।
जिला निर्वाचन कार्यालय हापुड़ ने बीएलओ गीता रानी के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया है और जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने भी गीता रानी के कार्य तथा प्रयासों की प्रशंसा की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























