खेड़ा व असौडा की पेयजल योजनाओं का निरीक्षण

0
20







खेड़ा व असौडा की पेयजल योजनाओं का निरीक्षण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपदीय नोडल अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार एवं डा० रंजीत कुमार प्रसार, साइंटिस्ट बी, केन्द्रीय भूमि जलबोर्ड के द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर घर जल योजना” से आच्छादित जनपद हापुड़ के विकास खण्ड धौलाना की खेड़ा एवं विकास खण्ड हापुड़ की असौड़ा ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। पेयजल योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उपस्थित श्री विनय, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), हापुड़ के द्वारा दोनों पेयजल योजना से सम्बन्धित घटकों की जानकारी दी गयी। श्री दीपक श्रीवास्तव, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार एवं डा० रंजीत कुमार प्रसार, साइंटिस्ट-बी, केन्द्रीय भूमि जलबोर्ड द्वारा जलकल प्रांगण में ट्यूबवैल, पम्प हाउस, उच्च जलाशय आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमें पेयजल योजना के संचालन का डाटा “Automation & Integration” के तहत “Online Monitoring each components” एवं योजना को सौर ऊर्जा द्वारा संचालित किये जाने की प्रशंसा की गई। ग्राम असौड़ा के जलकल प्रांगण में स्थित जनपदीय पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला में उपस्थित स्टाफ एवं ग्राम खेड़ा की 05 प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा FIK के माध्यम से ग्राम में अधिष्ठापित हैण्डपम्प एवं पेयजल योजना से प्राप्त हो रहे पेयजल की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें हैण्डपम्प के पानी की तुलना में पेयजल योजना के पानी की गुणवत्ता उत्तम एवं मानकों के अनुरूप पाई गई। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान, पम्प ऑपरेटर, VWSC के सदस्यों एवं ग्रामवासियों से पेयजल प्राप्त होने की जानकारी करने पर, ग्रामवासियों द्वारा ठीक प्रकार से पेयजलापूर्ति होने की पुष्टि की गयी।
दोनों पेयजल योजनाओं के निरीक्षण के उपरान्त निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पेयजल योजनाओं के अद्यतन कार्यों से सन्तुष्ट नजर आये। निरीक्षण के समय श्री हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, श्री विनय अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) हापुड, श्री पुनीत कुमार ग्राम प्रधान खेड़ा, श्री रोशन, श्रीमति जाहिदा खान तथा श्री देवेन्द्र कुमार, त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत समिति सदस्य असौड़ा, श्री अंशु गौरव सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, श्री पिन्टू मौर्य सहायक अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) हापुड़ एवं श्री आदिज जैदी प्रोजेक्ट मैनेजर मै० एल०सी० इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा०लि० गुजरात उपस्थित रहे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here