हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इनरव्हील क्लब हापुड़ के तत्वाधान में डॉक्टर पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन माला ऋषि की आधिकारिक आगमन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और सी ओ वी के प्रोजेक्ट्स को सभी के द्वारा बहुत सराहा गया।
महिला सशक्तिकरण महिला सम्मान के अंतर्गत 7 महिलाओं को स्टार वुमन अवार्ड से नवाजा गया उर्मिला सिन्हा ( महिला सशक्तिकरण),आशा सोमानी (योग परिशिक्षिका )डॉ रेनू देवी ( गौरैया रक्षण)आस्कर अवार्डी सुमन( पैड वूमेन) प्रीति वर्मा स्वास्थ्य सजगता, वीना वर्मा ( महिला प्रशिक्षिण जैसे भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए क्लब द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया । दयानंद प्राइमरी स्कूलों व गुरुनानक विद्यालय में फर्नीचर, स्वच्छ शीतल जल के मिट्टी के घड़े रखवाए गए व विशिष्ट अध्यापिकाओं को सम्मान पत्र के साथ शॉल भेंट किए व प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्टार अवार्ड रुप में प्रशस्ति पत्र के साथ कम्बल वितरित किए गए।
पूरे वर्ष के कार्यक्रमों को सूचीबद्ध फाइलों में लगाकर रखने व नियमानुसार पेश करने के लिए अध्यक्षा डॉ पूनम ग्रोवर, सचिव श्वेता माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर वीना अग्रवाल मंच संचालिका वाइस प्रेसिडेंट मानसी मेहरा, आईएसओ शुभांगी अग्रवाल सभी के कार्यों को माला ऋषि द्वारा बहुत सराहना मिली।
माला ऋषि द्वारा प्रेरक प्रसंग के द्वारा सदस्याओं को जागृति संदेश प्राप्त हुए।कार्यक्रम के आयोजन में सभी के सहयोग के लिए पदाधिकारियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
आने वाले सत्र में जो कि इनरव्हील क्लब की स्वर्णिम वर्षगांठ होगी– प्रतिबद्धता व निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करने की प्रतिज्ञा की व शुभकामनाएं संदेश प्राप्त किए। इस अवसर पर मिलन अग्रवाल, प्रियंका, शिल्पी, ममता गर्ग, ममता वर्मा,निशा तायल , सुषमा सिंह, सुषमा शर्मा, शशि गुलाटी, शीला लोहिया मीना बंसल, डॉक्टर कमलेश, महिमा गोयल, पूनम पाठक, डॉ हिना आहूजा , पूनम आहूजा,सीमा अग्रवाल आदि की उपस्थिति रहे