घायल पक्षियों को इलाज हेतु दिल्ली भेजा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन( Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार हापुड पर निशुल्क पक्षी औषधालय मे घायल पक्षियो का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।एक चील और एक कोयल बुरी तरह घायल अवस्था मे पक्षी औषधालय लाया गया जिनकी हडिंया टूटी हुई थी। पक्षी औषधालय के चिकित्सक डाoनिशात कौशिक ने परीक्षण के बाद बताया कि इनकी हंडिया टूटी हुई हैं यहाॅ उनकी चिकित्सा सम्भव नही है अत: प्राथमिक उपचार के बाद समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने घायल पक्षियो को जैन समाज द्वारा दिल्ली मे निशुल्क संचालित पक्षी औषधालय भेजा। वहाॅ के औषधालय मे ग्लूकोज चढाने, हड्डी जोड़ने आदि की सभी सुविधांए उपलब्ध हैं।