हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने युवाओं को अग्निपथ के बारे अवगत कराया और आव्हान किया कि जो युवा इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं वे इससे बचें और अग्निपथ के बारे में दूसरे युवाओं को भी समझाने का प्रयास कर, शासन- प्रशासन को सहयोग करें।उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि किसी भी राजनीतिक दल या किसी व्यक्ति के सम्पर्क में में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपका कैरियर व राष्ट्र का नुकसान न हो ।
बैठक में ग्राम पीरनगर सूदना से निकसन कुमार , पुष्पेन्द्र कुमार ,ग्राम खडखडी से राजन त्यागी, नरेंद्र सिंह ग्राम धनौरा से मोनू, अंकित त्यागी, बोबी त्यागी, ग्राम वझीलपुर से सुमंत कुमार, पवन जाटव, हिमांशु जाटव अतुल जाटव ,उपस्थित रहे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
