हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर : नगर के नौ माह के शिशु की एक दिन के बुखार से मौत हो गई। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। गढ़ नगर के राजेश ने बताया कि के नौ माह पुत्र अनुग्रह को एक दिन पूर्व बुखार आया था, जिसकी नीजि चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। एक दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अनुग्रह को मेरठ लेकर गए थे। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
