इंदू जयंत व लज्जा सिंह ने भी चेयरमैन के लिए खरीदे फार्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चार निकायों नगर पालिका परिषद हापुड़, नगर पालिका परिषद पिलखुवा, नगर पालिक परिषद गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन व सभासद पद हेतु नामांकन में चार दिन शेष बचे है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल की अपराह्न 3 बजे तक है। चेयरमैन व सभासद पद हेतु अभी तक सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते नहीं खोले है। भाजपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा सपा-रालोद-आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है।
हापुड़ चेयरमैन पद पर आठ नामांकन पत्र तथा सभासद पद हेतु 41 नामांकन पत्र बिके। तथा सभासद हेतु चार के नामांकन दाखिल किया। हापुड़ चेयरमैन पद पर राकेश्वरी पत्नी लाला राम, संगीता रानी पत्नी सर्वेंश कुमार, पम्मी गौतमदास पत्नी जोगेंद्र सिंह दास, इंदू जयंत पानी मुंशी लाल जयंत, लज्जा सिंह पत्नी गजराज सिंह, सपना सिंह पत्नी नितिन सिंह, पूजा पत्नी हरीश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदे है।
गढ़मुक्तेश्वर चेयरमैन पद पर तीन नामांकन पत्र तथा सभासद पद हेतु 12 नामांकन पत्र बिके। जबकि चेयरमैन व सभासद पर एक-एक नामांकन पत्र जमा किया गया। नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन पद पर तीन नामांकन पत्र तथा सभासद पद पर 6 नामांकन पत्र बिके। चेयरमैन के लिए सुधा पत्नी राजप्रताप सिंह तथा मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र खरीदे।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622