हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आईपीएल पर सट्टेबाजी होने के संकेत मिले है। विभिन्न थानों और जनपदों की पुलिस सटोरियों की कुंडली खंगालने में लगी है। पुलिस ने हाल ही में कुछ जुआरियों को पकड़ा था और उनके कब्जे से मोबाइल बरामद हुए। आरोपियों के मोबाइल को जब पुलिस ने खंगाला तो उस पर सट्टा लगाने के मैसेज व फोटे मिले है जिनके पुलिस ने स्क्रीन शाट भी लिए है। पुलिस बरामद मोबाइलों से काल डिटेल खंगाल रही है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606