वझीलपुर बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन ने दिया धरना

0
20








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में यूनियन के युवा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में वझीलपुर बिजलीघर पर धरना दिया गया। ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि 10 दिन पहले बारिश व तूफान के कारण बिजली की लाईन व खंबे क्षतिग्रश्त हो गये थे जिसके कारण किसानों को कृषि में अन्य फसलों के अलावा धान की पौध की रोपाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया और बताया कि इस बिजलीघर से दौयमी, धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, असरा, मुरादपुर निजामसर, श्मामपुर, रजपुरा, पीरनगर सूदना आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बिल्कुल ठप्प हो गई और चेतावनी दी कि अगर दो दिन में ट्यूबैलो की बिजली आपूर्ति चालू नहीं होती है तो हापुड़ में बडा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। धरने की सूचना मिलते ही एक्स० ई० एन० आशीष कौशल व अवर अभियंता प्रमोद कुमार व थाना देहात के प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स के वझीलपुर बिजलीघर पहुचें और दो दिन बाद लाईन व खंबे ठीक कराकर बिजली आपूर्ति चालू करने की बात कही। तभी जाकर किसानों ने चार घंटे बाद धरना समाप्त किया। धरने में धर्मबीर त्यागी, बबलू प्रधान,सचिन त्यागी,निर्दोश कुमार,मुकेश त्यागी,जुगमेंद्र सिंह,मनवीर चौधरी, श्यामकिशोर त्यागी,हिमांशु गुर्जर,डॉ० मनजीत, मंयक चौधरी विपिन त्यागी, कुलदीप राठी, विकास नम्बरदार,दीपक त्यागी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here