
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों द्वारा गुरुवार को गुरुपूर्णिमा का पर्व आर्यनगर हापुड़ स्थित यज्ञशाला” संस्कृत संस्कृति प्रचार न्यास गुरुदेव स्थान पर धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा का गुरु रुप में पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सत्यनारायण पूजन कथा से हुई। उसके बाद गीता का 15 वां अध्याय एवं कथा सत्संग प्रवचन हुआ। महासभा विद्वानों ने भी अपने श्रेष्ठ महासभा मार्गदर्शक संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले, परामर्श मंडल विद्वान पंडित कमलेश घिल्डियाल, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा को माला-पटका पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा ने कहा कि पूर्णमासी पूर्णता का द्योतक है, अधूरा ज्ञान कष्टकारक होता है इसीलिए ज्ञान के पूर्णता के लिए पूर्णिमा को गुरुपूर्णिमा मनाने का शास्त्र विधान बना शास्त्र कहता है। यदि ज्ञान नहीं है तो मुक्ति नहीं मिल सकता मुक्ति अर्थात कष्टों से मुक्ति, सांसारिक मोह व पीड़ा से मुक्त होना अतः गृहस्थ में रहकर भी कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गुरु शिष्य परम्परा आदिकाल से चली आ रही है। मात्र स्कूली शिक्षा ही जीवन के लिए पर्याप्त नहीं है। साथ ही साथ धर्म व शास्त्र का ज्ञान भी आवश्यक है। गुरु परम्परा के द्वारा धर्म शास्त्र ज्ञान से ही भारत विश्वगुरु और सोने की चिड़िया उपाधि प्राप्त थी। भारत ज्ञान में सदैव अग्रणी रहा प्रत्येक सनातन धर्म प्रेमी को अपने बच्चों को अपने धर्म के बारे में बताना चाहिए तथा उच्च शिक्षित व संस्कार युक्त गुरु के सानिध्य में ज्ञान अर्जित करना चाहिए महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि समाज की समृद्धि एवं शक्तिशाली भारत राष्ट्र के लिए हम सभी को गुरु शिष्य परम्परा को पूर्ण आस्था से अपनाना चाहिए। भारत में गुरु -शिष्य परम्परा वैदिक काल से है। प्रत्येक कालखंड में गुरुजनों ने देश व समाज को मार्गदर्शित किया है और यही कारण है कि भारत देश धार्मिक, आध्यात्मिक व नैतिक रुप से हमेशा सशक्त रहा है। शक्तिशाली भारत देश के निर्माण एवं राष्ट्ररक्षा के लिए आध्यात्मिक एवं नैतिक मार्गदर्शन आज की प्रमुख आवश्यकता है जिसे महासभा के विद्वान श्रेष्ठ रुप में आगे बढ़ा रहे है। कार्यक्रम में बैंडबाजे के भक्ति गीत पर सभी झूम उठे भंडारे की सुन्दर व्यवस्था रही। इस अवसर पर महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, मंत्री डॉ0 करुण शर्मा, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, सीता पाण्डेय, रानी शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, पंडित आशुतोष आज़ाद पूजा गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल पंडित अंकित शर्मा, डॉ0 युवराज शर्मा, बबिता शर्मा, संजय सिंघल, पंडित दिनेश शर्मा, बागिश्वरी रेनू शर्मा, शैलेश शर्मा, प्रीति शर्मा गुड्डन सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
