भारत ने जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, हापुड़वासियों ने मनाया जश्न
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर जनपद हापुड़ में भी जगह-जगह जमकर जश्न मना। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान जनपद वासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा। भारत माता की जय के उद्घोष से इलाका गूंज उठा। हापुड़ की रेलवे रोड पर उतरे क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर जमकर खुशी मनाई। हालांकि इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभाला।
हापुड़ के विभिन्न गली-मोहल्ला से निकले बाइक सवारों ने भारत माता की जय का उद्घोष किया। जैसे ही न्यूज़ीलैंड पर भारत ने जीत हासिल की तो क्षेत्रवासी अपने घरों की छत पर चढ़ गए और पटाखे छोड़े। कुछ ने तो सड़क पर ही आतिशबाजी की और इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी। हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति की धुन पर जमकर थिरके।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

