हापुड, वि.(ehapurnews.com):हापुड़ के पास के गांव ग्राम गौंदी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मदरसे में मोहतमिम कारी रिजवान व मदरसा के प्रिंसिपल मास्टर रईस अहमद में झंडा फहराया। प्रोग्राम का संचालन कारी सलीम आज़म ने किया। प्रोग्राम में मदरसे में पढ़ने वाले अनेकों बच्चों ने देशभक्ति गीत तराने पेश किये। वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।बच्चों व टीचरों द्वारा गांव में रैली भी निकली गई।स्वाधीनता की खुशी मनाने में कारी मोहम्मद रिजवान, कारी सलीम आजम , कारी मुनव्वर हुसैन,मास्टर रईस अहमद, मास्टर शाह आलम ,हाफिज असलम,मौलाना अब्दुल कुद्दूस, व मास्टर जुबेर, कारी फैजान ,करी कफील अहमद, आलिमा भूरी परवीन ,आलिमा दरखशा कशफ, सबीहा परवीन ,ऐलिस परवीन ,वह गांव के सम्मानित लोग काजी इसरार ,प्रधान अंसार, हाजी नूर मोहम्मद, मास्टर नासिर, प्रधान सरताज , सनव्वर अली ,मुस्लिम अली ,आसिफ अली आदि शामिल हुए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586