हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नूरपुर मार्ग पर बुधवार की दोपहर महिला शिक्षिका के साथ एक युवक ने अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला शिक्षिका स्कूल से पढ़ा कर वापस अपने घर जा रही थी कि रास्ते में एक युवक उसका पीछा करने लगा और मौका देखकर अभद्र व्यवहार करने लगा। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से उसका पीछा करता आ रहा है। युवक ने अभद्रता की जिसका विरोध करने पर उसने शिक्षकों को जान से मारने की धमकी भी दी। शिक्षिका किसी तरह नूरपुर बस अड्डे पर पहुंची जहां मौजूद लोगों को उसने आपबीती बताई। इसी बीच स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 डायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को देख कर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।