हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को ओलावृष्टि होने से मौसम अचानक बदल गया और लोग घरों में कैद हो गए. इस दौरान सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गई. आपको बता दें कि गुरुवार की तड़के से ही तेज बारिश जनपद के विभिन्न इलाकों में शुरू हो गई जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया और हवा की गति से ठिठुरन बढ़ गई.
वहीं वनखंडा में गुरुवार को बारिश के साथ ओलों की भी बरसात हुई. ओलावृष्टि होने से क्षेत्र में मौसम कपकंपा देने वाला हो गया और लोग मजबूरी में ही घर से बाहर निकले. मौसम विभाग के अनुसार जिले में शुक्रवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.