हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के बड़े खाद्य तेल व्यापारी के चार ठिकानों पर गुरुवार की सुबह जारी हुई आयकर विभाग की रेड शुक्रवार को भी जारी रही, जिस तरह से आयकर टीम का सर्च आपरेशन जारी है, उससे तो ऐसा लगता है रेड कब चलेगी, इस सम्बंध में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।
रविंद्र ब्रांड नाम से खाद्य तेल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की मंडियों में भेजा जाता है औऱ अच्छे तेल कारोबारियों में उनकी गिनती है। व्यापारी के चारों ठिकानों पर आयकर रेड क बाद अफसरों ने मोबाइल फोन, लैपटाप, नकदी, पेपर आदि कब्जे में ले लिए और परिवार सदस्यों को एक ओर बैठा दिया। जो भी व्यापारी नेता प्रतिष्ठान व घर पहुंच गया, उसे बाहर नहीं आने दिया।
मेरठ रोड पर स्थित योगेश कालोनी में तेल व्यापारी का बंगला निर्माणाधीन है जिसकी वैल्यू आंकी जा रही है और भवन निर्माण विशेषज्ञों की टीम इस कार्य में लगी है। इस बिल्डिंग की लागत आंकलन में ही कई दिन लग सकते है। इसके अतिरिक्त प्रकाश नगर और अतरपुरा चौपला आवास की वैल्यूएशन के साथ-साथ दिल्ली रोड और अतरपुरा चौपला तेल मिल को भी खंगाला जा रहा है। आयकर टीम का कोने-कोने का सर्च अभियान जारी है।
सूत्र बताते है कि आयकर टीम के हाथ लगे पेपर्स से यह तथ्य उजागर हो रहा है कि तेल व्यापारी द्वारा भारी धन प्रोपर्टी में निवेश किया गया है जिनकी वैल्यू वास्तविक वैल्यू से कम दर्शायी गई है।
बता दें कि करीब दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आयकर टीम के अफसर गुरुवार की सुबह तेल व्यापारी के चार ठिकानों पर पहुंचे थे जिनका सर्च आपरेशन शुक्रवार को भी खबर लिखे जाने तक जारी था।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
