हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में प्रॉपर्टी में कालेधन का निवेश करने वालों को आयकर नोटिस मिलने से हड़कंप मचा है और कालेधन कुबेरों को कानपुर सुनवाई के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार हापुड़ के करीब एक दर्जन लोगों को अभी तक नोटिस आ चुके हैं और इस संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की जानकारी में यह तथ्य आया है कि गत चार-पांच वर्ष में हापुड़ में बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी की खरीद-बेच हुई है तथा व्यापारिक भवनों, माल व लग्जरी आवासीय भवनों का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ है। आयकर विवरण में दाखिल प्रॉपर्टी निवेश, कहीं कई गुना खर्च हुआ है, जो नाम मात्र का दर्शाया गया है।
बता दें कि हापुड़ के रेलवे रोड पर 6 लाख रूपए गज के दाम बताए जा रहे हैं, जो 6 माह पहले तक 4 लाख रूपए गज थे। गढ़ रोड, दिल्ली रोड, पक्का बाग, नई शिवपुरी, फ्रीगंज रोड, श्री नगर, पटेल नगर, आलोक आदि में बड़े पैमाने पर भवन निर्माण हुए हैं और भवन निर्माण चल रहे हैं। आयकर चोरी के चंगुल में आए काले धन कुबेरों के आपस में लिंक है।
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
Large के साथ Medium, Medium के साथ Small Pizza FREE: 8979755041
