पिलखुआ में नई सड़क का लोकार्पण
हापुड सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन विभु बंसल ने सोमवार को शुक्लान मोहल्ला जटपुरा रोड के पास नारियल तोड़कर नई सड़क का लोकार्पण किया गया।चेयरमैन ने नागरिकों को विकास का भरोसा दिलाया और कहा कि चुनाव के वायदे अवश्य पूरा होंगे।इस अवसर पर सभासद दीपक शुक्ल, यादराम कोरी,दीपक गुप्ता, कैलाशी अश्वनी
आदि उपस्थित थे।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Mona-Dream-Gallery.jpeg)