हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल ने सोमवार को 1.09 करोड़ रुपए से बनी शहर की चार सड़कों का उद्घाटन किया है। पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने कहा कि सोमवार को उद्घाटन करने वाली सड़कों में रेलवे फाटक से मंडी तिराहे तक, शैलेश फार्म कॉलोनी स्थित नलकूप परिसर का सुंदरीकरण एवं मरम्मत, मोदीनगर रोड से कल्लू हलवाई के मकान तक सीसी रोड व नाली और रजनी विहार मोहल्ले में बिरजू गैराज वाली सड़क शामिल है। सड़क के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437