56 लाख की लागत से हुए विकास कार्य का लोकार्पण
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद पिलखुवा में सोमवार को वार्ड नंबर-3 सभासद राकेश तोमर, वार्ड नंबर-25 सभासद सितारा वार्ड नंबर 7 नरेश भारती, वार्ड नंबर 5 रामश्री के वार्ड में नगर पालिका अध्यक्ष विभू बंसल के द्वारा सड़क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, राजीव जौहर, राजकुमार प्रिन्स नगर पालिका के अधिकारी /कर्मचारी व नगरवासी उपस्थित रहे। लगभग 56 लाख की लागत से विकास कार्य किया गया।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
