VIDEO: भाकियू टिकैट कैंप कार्यालय का उद्घाटन

0
149









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कैंप कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को जनपद हापुड़ के सिंभावली में बड़े बिजली घर के सामने हुआ। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए एक ऐसे स्थान की आवश्यकता है जहां किसान रणनीति बना सके। ऐसे में कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यालय के उद्घाटन के दौरान फैसला लिया गया कि हर महीने की 10 तारीख को मेरठ मंडल की एक पंचायत इसी कार्यालय में होगी जहां किसान हित के मुद्दे उठाए जाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि किसान के लिए संगठन संघर्ष करता रहा है और आगे भी संघर्ष करता रहेगा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय पर मंथन होगा।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सहारा, प्रदेश सचिव रामपाल सिंह, मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान, मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा जीते चौहान, संगठन मंत्री गुजराल, जिला संगठन मंत्री फैज़ान, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here