
सांसद निधि से बनी 80 मीटर लंबी सड़क का किया लोकार्पण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने पटेल नगर में 80 मीटर की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इसी के साथ हिमायूपुर पर राजकीय इंटर कॉलेज और तीन शमशान घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान घर-घर रामायण अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को रामायण का वितरण भी किया। तालियों के साथ सांसद का स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि पटेल नगर में जर्जर सड़क की वजह से लोग बेहद परेशान थे। इसके बाद सांसद निधि से 80 मीटर लंबी सड़क को बनाने का फैसला लिया गया जिसका सांसद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पटेल नगर के बाद सांसद हिमापुर पहुंचे जहां नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का उद्घाटन किया और तीन नई शमशान घाट का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, उद्यमी संजय कृपाल, पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, अशोक बबली आदि उपस्थित रहे।

























