
हापुड़, सीमन मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु, खासकर महिलाएँ, सूर्य देव को अर्घ्य देने और पूजा करने के लिए एकत्र हो गईं। जिला प्रशासन और नगर निगम ने सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जिसमें एसडीआरएफ की टीम और आपदा मित्रों की तैनाती शामिल है। दूर-दूर से श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचे हैं जोकि आस्था का परिचय दे रहे हैं।



























