
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह मंगलवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़क्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचे जहां उन्होंने मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर गंगा घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही नाव से गंगा में पेट्रोलिंग कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने बताया कि बैरिकेडिंग, गोताखोर, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। तैयारियां अंतिम चरण में है। ऐसे में व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए।
आपको बता दें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए तीर्थ नगरी पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली जिसको लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़ क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, गढ़ नगर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























