सावन के महीने में डबल पनीर टिक्का काठी रोल की जगह थमा दिया अंडा रोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के माता मोहल्ला निवासी माधव माहेश्वरी ने एक नामी कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन काठी रोल ऑर्डर किया लेकिन काठी रोल की जगह उन्हें एग रोल दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने धार्मिक भावनाएं आहत होने पर मामले की शिकायत करने की बात की है। पीड़ित के पास मामले से जुड़े बिल आदि हैं जिसने संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है। सावन के महीने में हुई ऐसी हरकत से पीड़ित की भावनाएं आहत हुई हैं।
रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज के संचालक माधव माहेश्वरी ने बताया कि वह और उनके परिवार वेजिटेरियन है। उन्होंने सोमवार की रात ऑनलाइन एप्प के माध्यम से एक रेस्टोरेंट से डबल पनीर टिक्का काठी रोल ऑर्डर किया जब उनके पास ऑर्डर पहुंचा और उन्होंने खाने को खोला तो देख कर वह दंग रह गए। उसमें एग रोल था जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत खाद्य विभाग में की है और कार्रवाई की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
