मां चंडी जी की महाआरती में भक्तों ने किया मां दुर्गा भवानी का गुणगान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सिद्धपीठ मां श्री चंडी मंदिर पर शनिवार को दिन निकलने से पूर्व महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में मां चंडी के हजारों भक्त शामिल हुए। भक्तों ने आरती के माध्यम से मां दुर्गा का ऐसा गुणगान किया कि पूरा इलाका ही भक्ति रस में डूब गया।
मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ में निकाली गई मां चंडी जी की पालकी शोभा यात्रा के समापन पर श्री चंडी मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में समिति के संस्थापक रविंद्र पोपट, श्री चंडी मंदिर समिति के विशाल मित्तल सहित महेश ट्याला, अखिल कुमार, अनुज कुमार, नवीन आनंद, चिराग गुप्ता, देवेश शर्मा, आकाश जिंदल सहित हजारों भक्तजन शामिल हुए। महाआरती में भक्तों ने आरती के माध्यम से मां दुर्गा भवानी का ऐसा गुणगान किया कि पूरा इलाका भक्ति के सागर में डूब गया। भक्तों में मां दुर्गा भवानी का गुणगान करने की होड़ लगी थी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065