हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में मण्डल आयुक्त मेरठ ऋषिकेश भास्कर यशोद से मिला। यह मुलाक़ात हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा द्वारा जहर खाकर जान देने के सम्बन्ध में थी। 500/- की रिश्वत के आरोप में निलंबित होने के बाद लेखपाल सुभाष मीणा द्वारा जहर खाकर जान दे दी है। शिकायत पर DM ने मिंटू पर FIR कराई थी और लेखपाल को सस्पेंड किया था। रिटायरमेंट में सिर्फ आठ माह रह गए थे लेकिन सुभाष ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। अब इस केस की जाँच कमिश्रर व DIG मेरठ करेंगे। CM योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले लिया है। वहीं इस मामले में प्रदेश भर के लेखपाल आंदोलन की राह पर हैं।उन्होंने कहा कि हापुड़ में लेखपाल, कानूनगो सहित अधिकतर कर्मचारी भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर रहे हैं। रिपोर्ट के नाम पर मनमर्जी पैसे मांगते हैं और उनकी मर्जी के मुताबिक रिश्वत न देने पर या तो रिपोर्ट देते नहीं अगर रिपोर्ट देते हैं तो भ्रामक और असत्य रिपोर्ट देकर वादी का उत्पीड़न व शोषण करते हैं। जिलाधिकारी की कार्यवाही स्वागत योग्य है। भ्रष्टाचार कम करने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की अत्यधिक आवश्यकता है। लेखपालों का भी हड़ताल पर जाने का कारण समझ में नहीं आता। क्या वह भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं? अथवा डीएम हापुड़ द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए की गई कार्रवाई का विरोध। सरकार को भी भ्रष्टाचार रोकने हेतु भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस दौरान में कटार सिंह, एडवोकेट नरेश नागर, मोनू त्यागी, लीले प्रधान जी, अनिल हूण आदि।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ लेखपाल की मौत के मामले में भाकियू अराजनीतिक ने मंडलायुक्त को सौंपा...