हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ में आयोजित एक ज्वेलरी शो में हापुड़ निवासी सर्राफा व्यापारी पुष्कर अग्रवाल की द्वीप सागर ज्वेलर्स फर्म ने भी भाग लिया। इंडिया गोल्ड ज्वेल एक्सपो नाम से लगे इस ज्वेलरी शो के तीसरे दिन की प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। प्रदर्शनी का मकसद ज्वेलरी व्यवसाय को आगे बढ़ाना था।
हापुड़ के शिवपुरी कॉलोनी निवासी और द्वीप सागर ज्वेलर्स के डायरेक्टर पुष्कर अग्रवाल पुत्र पुनीत अग्रवाल ने कहा कि अब 14 कैरेट के सोने के आभूषण लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं क्योंकि यह लाइटवेट और आकर्षक ज्वेलरी है। इससे पहले 14 कैरेट में सिर्फ हीरे के आभूषण ही तैयार किए जाते थे लेकिन लोगों की पसंद अब बदलती जा रही है। पुष्कर ने इस दौरान पेपर गोल्ड ज्वेलरी पर भी जोर देते हुए कहा कि यह ग्राहकों की पसंद बनती जा रही है। बता दें कि प्रदर्शनी में कई ज्वैलरों ने हिस्सा लिया जिसमें 30 वर्षीय पुष्कर अग्रवाल ने 14 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी पर ज़ोर दिया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी की एक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश सरकार को भी भेजी जाएगी जिसमें व्यापारियों के सुझाव भी भेजे जाएंगे।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
