हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहननगर कॉलोनी में एक विवाहिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने जहर खाकर अपनी जान दी है। मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वर्ष 2018 में पिलखुवा के मोहन नगर कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ आशु तोमर की बहन की शादी हुई थी। आशु का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज का दबाव बनाने लगे। इस बीच काफी अनबन भी होती और ससुराल पक्ष के लोग लगातार विवाहिता को प्रताड़ित करते। मृतका के भाई आशु का आरोप है कि ससुराल पक्ष के अत्याचारों से तंग आकर महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा