
जनपद हापुड में दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त और दो निलम्बित
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में सभी कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उर्वरकों की कालाबाज़ारी रोकने के लिए जनवरी माह में कृषि विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की गई। इस दौरान खामियां पाई जाने पर जनपद के दो उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त और दो विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किए गए है।
कृषि विभाग के अनुसार उर्वरक बिक्री के लिए निर्गत शासनादेश में रबी 2025-26 सीजन में 7 बैग यूरिया प्रति हेक्टेयर और 5 बैग डी.ए.पी. प्रति हेक्टेयर के अनुसार अनुमन्य है। माह नवम्बर 2025 की उर्वरक बिक्री की जाँच में दो उर्वरक विक्रेताओं- साई कीटनाशक केन्द्र, सिंभावली और किसान कृषि रक्षा केन्द्र एग्रीजंक्शन वन स्टॉप शॉप, असोदा पैठ द्वारा इस अनुमन्य मात्रा से अधिक संदिग्ध यूरिया बिक्री की जाँच में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर पहले लाइसेंस निलंबित और क्रमशः इन दोनों उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार दीपक ट्रेडिंग कंपनी, लुहारी और अमित खाद भंडार देहरा कुटी द्वारा माह दिसंबर में अधिक यूरिया बिक्री को प्राथमिक जाँच में संदिग्ध पाये जाने पर दोनों उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उर्वरकों की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए नए प्राविधान-
१) सभी रिटेल उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक बिक्री के लिए प्रयोग की जा रही पी.ओ.एस. मशीन की जिओफेंसिंग कर दी गई है। इसके सॉफ्टवेर का नया वर्जन जनपद की सभी पी.ओ.एस. मशीनों में अपडेट किया जा चुका है। अब कोई भी विक्रेता अपनी दुकान की 50 मीटर दूरी के बाहर पीओएस मशीन ले जाकर उर्वरक बिक्री नहीं कर पाएगा।
२) सरकार के नये नियमों के अनुसार अब कोई भी उर्वरक विक्रेता रात में उर्वरक बिक्री नहीं कर सकता (रात्रि 8 बजे के बाद)। इसका उल्लंघन करने पर लखनऊ से जनपद को ऐसे विक्रेताओं की रिपोर्ट भेजी जाएगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
३) यदि कृषकों को यूरिया, डी.ए.पी. व अन्य मुख्य उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद जबर्दस्ती दिया जाता है तो ऐसे विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।.
सरकार ने वर्तमान रबी सीजन में जनपद हापुड़ को पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता की है।
फिलहाल जनपद हापुड़ में
4671 मी० टन यूरिया, 2128 मी० टन डी.ए.पी., 81 मी० टन एम.ओ.पी., 1000 मी० टन एन.पी. के., 709 मी० टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों की उपलब्धता है, जो कि वर्तमान रबी सीजन के लिये पर्याप्त है।
विगत 7 दिनों की औसत यूरिया बिक्री 156 मी० टन रही है। जिसके दृष्टिगत जनपद हापुड़ में 156 दिनों का यूरिया स्टॉक उपलब्ध है। फिर भी सरकार द्वारा जनपद को निरंतर यूरिया आपूर्ति की जा रही है।
इसी प्रकार विगत सात दिनों में जनपद में डी.ए.पी. की औसत बिक्री 12 मी० टन रही है। जिसके दृष्टिगत जनपद में डी.ए.पी. का पूरे सीजन का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
कृषक भाइयों से अनुरोध है कि अपनी जोत और फसल के अनुसार ही यूरिया और डी.ए.पी. खरीदें। किसी भी प्रकार की ओवररेटिंग या टैगिंग की शिकायत जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में करें। सरकार ने सभी कृषकों के लिए जनपद में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया है और कालाबाजारी रोकने के लिए संदिग्ध विक्रेताओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही और सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।
Mutual Fund SIP व Stock Market में इन्वेस्टमेंट सर्विस के लिए संपर्क करें: 9720669699
























