
यूपी सिख मिशन हापुड के प्रभारी अन्य पदाधिकारियों के साथ सीएम से मिले
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के प्रधान एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी के द्वारा भेजा गया एक डेलीगेशन जिसमें धर्म प्रचार कमेਟੀ SGPC के सदस्य सरदार अजेब सिंह अभ्यासी, उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ,कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सरदार बलदेव सिंह ओलख के साथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला जिसमें प्रधान एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी के द्वारा श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित आसाम की पवित्र धरती से निकाले गये महान नगर कीर्तन का सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये योगदान एवं भव्य और दिव्य स्वागत के लिए धन्यवाद पत्र और श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई मती दास जी भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित दिनाँक 29 नवंबर 25 को होने वाले महान विशाल गुरुमत समागम में श्री आनंदपुर साहिब में आने का निमंत्रण पत्र भी दिया,माननीय योगी जी ने श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी ,और भाई दयाला जी के महान शहीदी शताब्दी पर श्री आनंदपुर साहिब पंजाब में पहुंचने का विश्वास दिया है।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012
























