बाबूगढ़ नगर पंचायत में पुराने सामान की बोली 3.11 लाख में लगी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में पुराने सामान की गुरुवार को नीलामी की गई। बोलीदाताओं ने बोली लगाई। सर्वाधिक 3.11 लाख की बोली लगी। नीलामी में करीब 20 व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में पुराने सामान की गुरुवार को नीलामी आयोजित हुई। डोजर सेट, पाइप, पंखा, कूलर, स्टार्टर, फागिंग मशीन, रिक्शा, लोहे के गेट गाटर, डस्टबिन, हाथ का ठेला, सवारी वाला रिक्शा, कुर्सी, गाड़ी, लाइट कवर समेत कुल 56 आइटम नीलाम किए गए। नीलामी को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी हो गए थे जिसके बाद गुरुवार को करीब 20 व्यापारियों ने बोली लगाई जिसमें सर्वाधिक बोली तीन लाख 11 हजार रुपए की लगी। इस दौरान नगर पंचायत बाबागढ़ की चेयरमैन सुधा देवी, तहसीलदार प्रवीण गुप्ता, अधिशासी अधिकारी इला प्रकाश आदि मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी