हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर ने गुरुवार की शाम एक बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जहां वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के द्वारा एनसीआर में 30 सितंबर से डीजल जनरेटर सेट प्रतिबंध किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में सचिव पवन शर्मा ने कहा कि पीएनजी जनरेटर की अनुपलब्धता एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। बैठक में चर्चा की गई कि सरकार को यह आदेश लागू करने से पहले स्ट्रक्चर तैयार कर उद्योगों को निर्विरोध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। पूरे क्षेत्र में सस्ती दर पर पीएनजी की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जनरेटर पर प्रतिबंध लगने से एनसीआर में उद्योगों पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा और कई तो बंद हो जाएंगे जिसके चलते लाखों लोग रोजगार से हाथ धो बैठेंगे। प्रदेश सरकार को भी करोड़ों की राजस्व की हानि होगी। बैठक में फैसला लिया गया कि यदि उद्यमियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शांतनु सिंघल, पवन शर्मा, सतीश बंसल, विजय शंकर शर्मा, अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, सौरभ अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।