
इस्लाम में पड़ोसियों के अधिकारों का महत्त्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जमानत-ए- इस्लामी हिंद ने पड़ोसियों के अधिकार नाम से एक मुहिम चलाने की घोषणा की है। इस मुहिम का उद्देश्य समाज में घटती पड़ोसीयन की भावना, बढ़ती दूरी, गलतफहमियों और कमजोर होते सामाजिक सम्बंधों में सुधार लाना है। यह मुहिम 21 नवम्बर-2025 से 30 नवम्बर-2025 तक पूरे भारत में चलाई जाएगी।
संगठन के मीडिया प्रभारी डा. अय्युब मंसूरी ने विश्वास व्यक्त किया कि पड़ोसियों के अधिकार मुहिम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और निश्चित रूप से पड़ोसियों में परस्पर सद्भाव, सहयोग तथा दया का भाव बढ़ेगा।
‘इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है और इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है” कुरआन में अपने अनुयायियों को स्पष्ट रूप से न केवल निकटम पड़ोसियों के साथ, बल्कि ‘अस्थाई पड़ोसी’ के रूप में निकट आए लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है जिसमें सहकर्मी, सहयात्री और यहाँ तक कि सड़क पर हमारे साथ चलने वाले लोग भी शामिल हैं इस मुहिम के ज़रिए, हम मुसलमानों को इन अनिवार्य शिक्षाओं की याद दिलाना चाहते हैं और उन्हें अच्छे पड़ोसी बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि समाज के सामने इस्लाम का सही चेहरा पेश किया जा सके।
जमाअत-ए-इस्लामी उत्तर प्रदेश के सचिव अब्दुल कादिर ने कहा कि अच्छे रिश्तों की नींव पर बना समाज अपने आप ही एक मिसाली समाज बन जाता है जब पड़ोसी एक-दूसरे के साथ दया, क्षमा और इंसाफ के साथ पेश आते हैं, तो इससे उठने वाली लहर पूरे समाज को परिवर्तित कर देती है यह मुहिम न सिर्फ पड़ोसियों के बीच के झगड़े सुलझाएगी, बल्कि दया और सामाजिक ज़िम्मेदारी जैसे इस्लामी मूल्यों का एक मज़बूत सबूत भी बनेगी
“पड़ोसियों के अधिकार मुहिम के हापुड़ के संयोजक मोहम्मद अब्दुल्ला ने बताया कि यह मुहिम शहरी इलाकों में बढ़ते अकेलेपन की भावना को सम्बोधित करती है, जिसकी वजह से पड़ोसी रिश्तों की अनदेखी हो रही है उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस मुहिम का मकसद आपसी हमदर्दी, सहयोग, साफ़-सफ़ाई और ट्रैफिक डिसिप्लिन को बढ़ावा देना है जिसे इस्लाम अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी मानता है
इस अवसर पर मास्टर अमजद सादिक (नगर अध्यक्ष) ने बताया कि इस मुहिम में कई तरह कार्यक्रम होंगे, जैसे सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ मीटिंग, चाय सभाएं, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष प्रोग्राम, मोहल्लों में सफाई मुहिम, रास्ते के अधिकारों पर जागरूकता रैलियां, और सांस्कृतिक प्रतियोग्ताएं विभिन्न धर्मों के बीच तालमेल को मज़बूत करने और इस्लाम के बारे में गलतफहमियों को दूर करने के लिए गैर-मुस्लिम भाइयों और बहनों तक पहुंचने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा इस मुहिम में ‘अपने पड़ोसी को जानें, आस-पड़ोस में सांस्कृतिक सभाएं, और स्थानीय समितियों की योजना भी शामिल होंगा ताकि मुहिम के बाद भी लगातार विचारविमर्श और फॉलो-अप को प्रोत्साहन मिलता रहे
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786




























