हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर जाने वाला रास्ते पर स्थित अंडरपास के हालात काफी खराब थे जहां कच्ची सड़क से निकलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था जिसकी खबर ई हापुड़ न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की। मामले में अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लिया और ग्रामीणों की सुविधा के लिए पक्की सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। इसके निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान गांव वासियों ने खुशी जाहिर की है।
रेलवे अंडरपास से गुजरने वाली ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां सड़क कच्ची सड़क पर फिसलन रहती थी, पानी भरा रहता था जिसकी वजह से कई बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। बारिश के दौरान तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लिया और अंडरपास में सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। जेसीबी मशीन की सहायता से कामगार सड़क का निर्माण कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को असुविधा न हो।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437